सिंगरौली में ‘नदी को जानो’ कार्यक्रम: मंत्री प्रहलाद पटेल ने जल संरक्षण के लिए युवाओं को किया प्रेरित

शेयर करें

सिंगरौली: सिंगरौली में 16 मई को आयोजित ‘नदी को जानो’ कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने जल संरक्षण का महत्व समझाया। एनटीपीसी के उमंग भवन में हुए इस आयोजन में उन्होंने कहा, “जल है तो जीवन है, नदी नहीं तो सदी नहीं।

जल संरक्षण से ही हमारा भविष्य सुरक्षित हो सकता है।” उन्होंने युवाओं से जल संरक्षण के लिए सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की। मंत्री ने बताया कि धरती और बारिश के पानी को बचाना बहुत जरूरी है। इससे हमारी रोजमर्रा की जरूरतें पूरी हो सकती हैं।

उन्होंने सभी से मिलकर इस दिशा में काम करने को कहा। अवधूत महायोगी समर्थ दादा ने भी युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि नदियां हमारी संस्कृति में पूजनीय हैं। उन्होंने नदियों को जीवित प्राणी बताते हुए इन्हें बचाने की जिम्मेदारी ली। उन्होंने ज्यादा पेड़ लगाने और चौपालों के जरिए लोगों को जागरूक करने का सुझाव दिया।


कार्यक्रम में सांसद डॉ. राजेश मिश्रा, विधायक रामनिवास शाह, राजेंद्र मेश्राम, कलेक्टर चंद्रशेखर शुक्ला, पुलिस अधीक्षक मनीष खत्री, प्राधिकरण अध्यक्ष दिलीप शाह, नगर निगम अध्यक्ष दिवस पांडे, सीईओ जिला पंचायत गजेंद्र सिंह नागेश और एसडीएम सृजन वर्मा मौजूद रहे। स्थानीय लोगों ने इस आयोजन की सराहना की।

उन्होंने जल संरक्षण के लिए एकजुट होने का संकल्प लिया। यह कार्यक्रम पर्यावरण और जल संरक्षण के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *